आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं विराट दंगल का आयोजन नगर पालिका परिषद बरुआसागर के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व के अवसर उपजिलाधिकारी सदर सान्या छावड़ा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, मेरठ आदि स्थानों से आये राष्ट्रीय स्तर के महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा विराट दंगल कुश्ती का प्रदर्शन किले के समीप तालाब बांध पर दंगल अखाड़ा मैदान में किया गया। मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर कुश्तियों का प्रदर्शन देखा।
विराट दंगल में पुरुष कुश्ती में मानसिंह ग्वालियर , दीपक ग्वालियर, विजय यादव, राज यादव, धनंजय, राजदीप, प्रदीप, बलू विजयी हुए एवं राजा और छोटू, अमित एवम राजवीर, सतीश राधेश्याम, नीलेश प्रह्लाद, शिवम कपिल, गुड्डू नितेश, गजेंद्र प्रदीप, शिवम जीतू, शैतानसिंह श्याम, कौशल रवि, का मुकाबला बराबरी का रहा।
महिला पहलवानों में दीक्षा तोमर मेरठ, मनु तोमर राजस्थान विजयी रही । पुरूष एवं महिला पहलवानों ने अपनी अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर लोगों को कुश्तियों के प्रति आकर्षित किया।
दंगल का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि छावड़ा ने कहा कि दंगल का आयोजन सराहनीय नेक कार्य हैं। कुश्ती प्रतियोगिता परम्परायें भारत मे प्राचीन काल से चली आ रही हैं। इस कला से लोगों का मनोरंजन के साथ साथ पहलवानों का स्वस्थ्यवर्धन होने के साथ साथ कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता हैं। उन्होंने पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए विजयी भव का आर्शीवाद दिया।
दंगल के विशिष्ट अतिथि राकेश सुडेले एवं शिवप्रसाद अग्रवाल एवं अतिथि नपा अध्यक्षा प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा, डॉ महादेव बाजपेयी रहे। तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती हरदेवी ओमी कुशवाहा ने की।
निर्वायक मण्डल रेफरी मेहरबान सिंह एवं चंद्र प्रकाश राय रहे।
कार्यक्रम में नपा अध्यक्षा प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा , पीर मोहम्मद , डॉ महादेव प्रसाद बाजपेयी, अवर अभियंता/ दंगल मेला प्रभारी विकास साहू, लिपिक कौशल राय, अमोक श्रीवास्तव, रामस्वरूप अहिरवार, कपूर सिंह कुशवाहा, जाकिर अली , सुनील कुमार वर्मा, विकास शर्मा, नीरज पांडेय, गोपाल अग्रवाल, राहुल बिरथरे, राजेश श्रीवास, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र सिंह यादव, विकास रायकवार, सावन, रविन्द्र, महबूब खान, सतीश यादव, कैलाश कुशवाहा, पुरुषोत्तम, hello पार्षद पप्पू रायकवार, जितेंद्र आर्य, नारायण दास, मनोनीत पार्षद काशीराम अहिरवार, एवं रामसेवक कुशवाहा, राजेश राय पार्षद प्रतिनिधि, अखिलेश शर्मा आदि पार्षद ,गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
संचालन नपा लिपिक संदीप सैंगर
एवं नपा अधिशासी अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें