Translate

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

बरुआसागर नगर का पुस्तकालय जहां से सैकड़ों छात्रों ने सफलता अर्जित की है

 

बरुआसागर में स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित पुस्तकालय जो नगर के युवाओं के लिए एक ज्ञान अर्जित करने के लिए मुख्य केंद्र है इस पुस्तकालय से लाभ उठाकर डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्रों ने सरकारी एवं गैर सरकारीयों परीक्षाओं में सफलता हासिल करके अपना कैरियर बनाया है नगर के युवाओं की विशेष मांग पर नगर के संभ्रांत नागरिक पूर्व मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल प्रमोद कुमार अग्रवाल आई ए एस के प्रयासों से नगर में पुस्तकालय का निर्माण कराया गया था जो नगर पालिका द्वारा संचालित हो रहा है इस पुस्तकालय में लगभग सभी कंपटीशन समाचार पत्र पत्रिकाएं ज्ञानवर्धक पुस्तकें कैरियर से संबंधित रोजगार पत्र निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं जिसका लाभ नगर के अनेक छात्र युवा एवं बुजुर्ग विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान अर्जित कर के उठा रहे हैं इस लाइब्रेरी में उच्च स्तर के साहित्य फर्नीचर बैठने की उत्तम व्यवस्था स्वच्छ वातावरण होने के कारण पढ़ने वाले छात्र छात्राएं ऑटोमेटिक खींचे चले आते हैं  वर्तमान में नवीन युवा पीढ़ी एवं संचार क्रांति से बदले माहौल एवं सरकारी बा गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरियों की कमी के कारण छात्रों का रुझान पढ़ाई से हटा है जिस कारण लोग लाइब्रेरी में ना आकर घरों में ही कंप्यूटर एवं मोबाइल से अपनी तैयारी कर रहे हैं यहां निशुल्क पुस्तकें एवं सलाह मिलने के बाद भी छात्रों एवं युवाओं का रुझान विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं ऑनलाइन कोचिंग एडवाइजर की ओर जा रहा है जिसका मुख्य कारण इस पुस्तकालय का प्रचार प्रसार सही रूप से ना होना एवं पेशेवर लाइब्रेरियन की नियुक्ति ना होने के कारण प्रमुख है छात्रों युवाओं एवं जागरूक लोगों से अनुरोध है कि इस पुस्तकालय का अधिक से अधिक लाभ उठाएं क्योंकि इस पुस्तकालय पर नगर का बजट खर्च किया जाता है लेकिन लाभार्थी ना होने के कारण यह पुस्तकालय सफेद हाथी बना हुआ है इसलिए लोग अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकालय में पहुंचकर ज्ञान का सदुपयोग करें एवं नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बारिश के मौसम में - दादा बोले भगयाऔ बेटा

मैं और मेरे मित्र अबध बिहारी जी गाता आज टहरौली के पास के गांव सिलोरी गये हुये थे रास्ते में ही थे कि सामने से बारिश आती देख ठिठक कर रुक गये,...