Translate

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ तारा देवी मंदिर

 

झांसी मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बरुआसागर के पास स्थित मध्य प्रदेश में निवाड़ी के सिनोनिया गांव में  स्थित विश्व की प्रमुख शक्तिपीठ तारा देवी का मंदिर विशाल पर्वत के ऊपर स्थित है मां तारा देवी तंत्र मंत्र यंत्र की प्रमुख देवी मानी जाती हैं


देश में तारा देवी जी की शक्ति पीठ देश के कुछ स्थानोंं पर स्थित हैं तारा देवी मंदिर की ऊंचाई से ओरछा के रामराजा मंदिर एवं बेतवा नदी और वहांं के विशाल सागौन के जंगल स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं तारा देवी मंदिर के बारे में अनेक कहानियांं प्रचलित हैं उसमेंं से पूर्व समय मे सिनोनिया एवं भेलसा गावोंं के मध्य तारा माता का विशाल पर्वत मंदिर  स्थित होने के कारण  दोनों ही गांव मे माता की अधिक सेवा एवं अधिकार को लेकर काफी वाद विवाद हुआ सिनोनिया गांंव अघिक सम्पन्न होने के कारण माता को खीर का भोग लगाने की प्राथना करने लगे वही दूसरी ओर भेलसा गांंव के लोग गरीब होने के कारण माता से मठ्ठामहरी के भोग कराने की याचना करने लगेंं यकायक माता का चमत्कार हुआ और माता का मन्दिर विशाल पर्वत को चीरकर गरीब भेलसा गांव की ओर कट गया पर्वत के कटे हुए भाग से आज भी शेर के दहाड़ने की आबाज आती हैं


तारा माता के मन्दिर पर हर वर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला एवं भंडारे का आयोजन किया जाता हैं तारादेवी माता मंदिर पर दूर दूर से भक्त मनोकामना की पूर्ति एवं माता के दर पर माथा ठेकने के लिए आते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बारिश के मौसम में - दादा बोले भगयाऔ बेटा

मैं और मेरे मित्र अबध बिहारी जी गाता आज टहरौली के पास के गांव सिलोरी गये हुये थे रास्ते में ही थे कि सामने से बारिश आती देख ठिठक कर रुक गये,...